ड्यूज़बरी ४३० ४२, उ० अ० तथा १०, ३८ प० दे०। यह इंग्लैड के यार्कशिर के वेसट राइडिंग का विधान सभा में दिस्य भेजनेवाला नगर तथा मंडी है। यह काल्डर नदी पर लीड्स से आठ मील दूर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में है। यहाँ की जनसंख्या ७४,४७६ (१९५१) थी। यहाँ पर १३वीं शताबदी का मूरहॉल ऑल ससेंट नाम का प्रसिद्ध चर्च तथा किरक्लीज के खंडहर एवं तकनीकी कालेज हैं। यहाँ का मुख्य उद्योग कोयला निकालना है। कंवल, कालीन, मशीन, बरतन चमड़े का सामान, रसायनक, औषधियाँ, साबुन तथा प्लास्टिक बनाने के भी उद्योग हैं। रेल के द्वारा यह आसपास के प्रमुख क्षेत्रों से मिला हुआ है। [ निर्मला कौशिक]