ड्जाउज़ीकाउ (Dzaudzhikan) स्थिति: ४३ उ० अ० तथा ४४ ३० पू० दे०। यह नगर सोवियत फेडरेटेड सोशलिस्ट गणतंत्र के दक्षिण-पश्चिम में टेरेक (Terek) नदी के दोनों ओर कॉकेशस (Caucasus) पर्वत की ढाल पर २,४५० फुट की ऊँचाई पर स्थित है। यह ट्रांस कॉकेशियन रेलवे शाखा लाइन का अतिंम स्टेशन है। नगर के समीप साडोन (Sadon) खाने हैं, जिनसे ताँबा, सीस, जसता और चाँदी निकाली जाती है। नगर का प्रमुख उद्योग साडोन खानों से निकले खनिजों को परिष्कृत करना हहै। यहाँ सल्पयूरिक अम्ल का भी निर्माण होता है। नगर की जन्संख्या १,४०,००० (१६५०) थी। [ अजितनारायण मेहरोत्रा]