डेमावेंड (Demavend) पर्वत उत्तरी ईरान में तेहरान से कुछ मील दूर उत्तर-पूर्व में स्थित विलुपत ज्वालामुखी का शंकु है। समुद्रतल से इसकी ऊँचाई १८१६०० फुट है। यह एल्बुर्ज (Elburz) की सर्वोच्च चोटी है। इसकी ढाल पर झाँवाँ एवं गंधक के निक्षेप हैं। [ अजितनारायण मेहरोत्रा]