डेटफर्ड स्थिति: २४� ३� उ० अ० तथा ०� २०� प० दे०। यह लंदन नगर का एक दक्षिणापूर्वी उपमंडल है तथा टैम्ज नदी के दाहिने तट पर गीनिच नगर के समीप स्थित है। यह औद्योगिक क्षेत्र है, जहाँ रसायनकों, साबुन, काष्टसामग्री, खाद्य वस्तुओं इत्यादि का उत्पादन होता है। इसका विकास १५१३ ई० में स्थापित गोदीबाड़ा (Deck yard) द्वारा हुआ जो किसी समय ब्रिटिश द्वीपसमूह का सर्वश्रेष्ठ गोदीबाड़ा था। डेटकर्ड का क्षेत्रफल दर वर्ग किलोमीटर तथा जनसंख्या ७५,४९५ (१९५१) थी। [ राधिकानारायण माथुर]