डुसेलडॉर्फ स्थिति : ५१ १५ उ० १५ उ०अ० तथा ६ ४६ पू० दे०। यह पश्चिमी जर्मनी में राइन नदी के दाहिने किनारे पर कोलोन से २५ मील उत्तर-पश्चिम तरफ बसा हुआ एक नगर है। यह राइन रूर औद्योगिक क्षेत्र का केंद्र तथा नॉर्थ राइन-बेस्टफालिया की राजधानी है। यहाँ की जनसंख्या ६,७०,४८७ (१९५७) थी।

डुसेलडार्फ बड़ा रेलवे जंकशन और महत्वपूर्ण हवाई अड्डा भी है। यह राइन के तीन बदंरगाहों द्वारा ब्रिटेन, उत्तरी फ्रांस तथा भूमध्यसागर के बंदरगाहों से भी संबंधित है। प्रमुख उद्योग लोहा और इस्पात, रासायनिक पदार्थ, मोटर, काच, बिजली, इंजीनियरिंग, बारीक औरजार, कागज, बस्त्र, पोशाक आदि हैं। यह नगर बैंकिंग तथा थोक सामान विक्रय का केंद्र भी है। कई ऐतिहासिक युद्धों का शिकार होने के पश्चात् यह नगर आधुनिक ढंग से बसा है। कार्निवाल शुटिंग फेस्टीवल, तथा सेंट मारटिंस समारोह के अवसर पर यह विशेष आकर्षण का केंद्र बना जाता हैं। [ जगदीश सिंह]