डॉर्टमुंट स्थिति : ५१० ३२' उ० अ० तथा ७० २८' पू० दे०। पश्चिमी जर्मनी में पश्चिम फालिया के इस नगर का क्षेत्रफल १०५ वर्ग मील तथा जनसंख्या ५,३७,००० है। यह एम्स नदी के किनारे स्थित रेल का केंद्र तथा रूर के कोयले और लोहे की खानों, इस्पात के कारखानों आदि का मुख्य केंद्र है। यहाँ तेल साफ किया जाता तथा कृत्रिम तेल भी तैयार किया जाता है। [पुष्पा कपूर]