डायामैनटीना नदी आस्ट्रेलिया महाद्वीप में क्वींजलैंड राज्य की एक नदी है। यह मध्यवर्ती जलविभाजक से निकलकर क्वींजलैंड के पश्चिमी मैदान में दक्षिण-पश्चिम दिशा में प्रवाहित होती है। साउथ आस्ट्रेलिया में प्रवेश कर यह जॉर्जीना नदी में मिल जाती है जो समुद्र की सतह से ३९ फुट नीची आयर झील में गिरती है। इस प्रकार यह नदी अंतर्देशीय प्रवाह प्रणाली की एक शाखा है। ग्रीष्म ऋतु में भयंकर बाढ़ रहती है पर वाष्पीकरण एवं जल के पृथ्वी के भीतर प्रवेश करने की अधिकता से इसमें जल सदा नहीं रह पाता। इस मौसमी प्रवाह की नदी की लंबाई ४७० मील है।

[कैलाशनाथ सिंह]