डाकोटा नदी यह संयुक्त राज्य अमरीका, के उत्तरी और दक्षिणी डाकोटा राज्यों की नदी है। इसका दूसरा नाम जेम्स नदी है। यह उत्तरी डाकोटा राज्य के मध्य भाग से निकलकर दक्षिणी डाकोटा के यांकटन नगर के निकट मिज़ुरी नदी से मिलती है। जेम्सटाउन, ह्यरन तथा मिचेल इसके किनारे के मुख्य नगर हैं। नदी ७१० मील लंबी है, पर नौगम्य नहीं है। [जगदीश सिंह]