डाउन स्थिति : ५४० २०' उ० अ० तथा ६० ०' प० दे०। यह उत्तरी आयरलैंड के पूर्वी छोर पर समुद्रतटीय प्रदेश है जिसके उत्तर बेलफास्ट लॉक, पूर्व-दक्षिण में आयरिश सागर, दक्षिण में कारलिंगफर्ड लॉक तथा पश्चिम में आर्माघ काउंटी है। इसका क्षेत्र फल ६५२ वर्ग मील है। इसमें हिमनदी के जमाव से निर्मित अनगिनत छोटी पहाड़ियाँ है जिन्हें ड्रमलीन कहते हैं। इनके बीच बीच में छोटी छोटी झीलें हैं। प्रधानत: यह कृषिक्षेत्र है जिसकी मुख्य उपज जई, सन, आलू इत्यादि हैं। भेंड़, पशुपालन तथा मुर्गी पालन भी होता है। निउरी, बैनब्रि न्यूटाउनवार्ड्स न्यू कैसल मुख्य नगर हैं, जिनमें वस्त्र उद्योग स्थापित है। [जगदीश सिंह]