डाइनेमाइट एक विशेष प्रकार से बना हुआ विस्फोटक पदार्थ है, जिसका व्यवहार युद्ध और शांतिकाल में समान रूप से होता है (देखें, विस्फोटक)। इसमें विस्फोटित होनेवाला पदार्थ प्रधानतया नाइट्रोग्लिसरीन रहता है। नोबेल ने १८६० ई० में बताया कि नाइट्रोग्लिसरीन की बड़ी तीव्रता से और कभी-कभी अकस्मात् बिना किसी दृष्ट कारण के विस्फोटित होने की क्षमता को कीज़ेलगर (Kieselguhr) के उपयोग से कम करके उसे निरापद बनाया जा सकता है। इस प्रकार पहले पहल डाइनेमाइट बना, जिसमें 75% नाइट्रोग्लिसरीन और 25% कीज़ेलगर था। यदि नाइट्रोग्लिसरीन के साथ कुछ अन्य विस्फोटक पदार्थ मिला दिए जाएँ तो उससे विशेष प्रकार के डाइनेमाइट, 'स्ट्रेट डाइनेमाइट' (Straight dynamite), प्राप्त होते हैं।

स्ट्रेट डाइनेमाइट में नाइट्रोग्लिसरीन के साथ काष्टचूर्ण या काठ कोयला और सोडियम नाइट्रेट या पोटासियम नाइट्रेट मिला रहता है। अमरीकी स्ट्रेट डाइनेमाइट में नाइट्रोग्लिसरीन ४०%, सोडियम नाइट्रेट ४४%, काठलुगदी १५% और कैल्सियम कार्बोनेट १% रहता है। जिलेटिन डाइनेमाइट में नाइट्रोग्लिसरीन के अतिरिक्त नाइट्रोसैलूलोज, काष्ठचूर्ण और खड़िया रहती है। ब्रिटिश जिलेटिन डाइनेमाइट में नाइट्रोग्लिसरीन ७४.१ भाग, नाइट्रोसैलूलोज५.९ भाग, पोटासियम-नाइट्रेट १५.७ भाग, काष्ठचूर्ण ४ भाग और खड़िया ०.६ भाग रहती है। अमरीकी ४०% चिलेटिन डाइनेमाइट में नाइट्रोग्लिसरीन ३३ भाग, नाइट्रोसैलूलोज १ भाग, सोडियम नाइट्रेट ५२ भाग, काठलुगदी १३ भाग और खड़िया १ भाग रहती है। ऐमोनियम डाइनेमाइट में विभिन्न मात्राओं में ऐमोनियम नाइट्रेट मिला रहता है। अमरीकी ४०% ऐमोनियम डाइनेमाइट में नाइट्रोग्लिसरीन २१ भाग, ऐमोनियम नाइट्रेट २० भाग, सोडियम नाइट्रेट ४५ भाग, दहनशील पदार्थ १३ भाग और खड़िया १ भाग रहती है। ब्रिटिश ऐमोनियम डाइनेमाइट में नाइट्रोग्लिसरीन १२ भाग, ऐमोनियम नाइट्रेट ५९.५ भाग, दहनशील पदार्थ ७.७ भाग और सोडियम क्लोराइड १९.५ भाग तथा फ्रांसीसी ऐमोनियम डाइनेमाइट में नाइट्रोग्लिसरीन ४० भाग, ऐमोनियम नाइट्रेट ४५ भाग, सोडियम नाइट्रेट ५ भाग और दहनशील पदार्थ १० भाग रहते हैं।

शांतिकाल में इसका उपयोग विशेष रूप से खानों से खनिजों के निकालने में और पहाड़ों को काटकर सुरंगों का निर्माण करने में होता है। [फूलदेवसहाय वर्मा]