टोलिमा स्थिति : ४� ५०� उ. अ. तथा ७५� १५� प. दे.। यह कोलंबिया में पर्वतश्रेणी है। यह मध्य कार्डिलरा की, जिसकी पश्चिमी सीमा काऊका नदी की घाटी एवं पूर्वी सीमा मैगडालीना नदी के घाटी बनाती है दूसरी सबसे ऊँची चोटी है जो समुद्रतट से लगभग १८,४३८ फुट ऊँची है और इसकी उत्पत्ति ज्वालामुखी पर्वत से हुई है। (विजयराम सिंह)