टेलिस्कोप पीक (Telescope peak) संयुक्त राज्य अमरीका के कैलिफॉर्निया राज्य के मध्य-पूर्वी भाग में एक पर्वत की चोटी है। पैनामिंट पर्वतमाला का यह सर्वोच्च बिंदु है, जिसकी ऊँचाई ११,०४५ फुट है। इसके पश्चिम में डेय वैली पड़ती है। डेथ वैली का निम्नतम बिंदु समुद्रतल से २८० फुट नीचे इसके पश्चिम में १७ मील की दूरी पर पड़ता है। यह पर्वतश्रेणी अपने मनोहर दृश्यों के कारण पर्यटकों का आकर्षण केंद्र है। ( राजेंद्रप्रसाद सिंह)