टीटागढ़ (Titagarh) स्थिति : २२ ४५ उ. अ. तथा ८८ २२ पू. दे.। यह पश्चिमी बंगाल के चौबीस परगना जिले में बारकपुर उपमंडल का नगर है तथा हुगली नदी के बाएँ तट पर स्थित है। पहले यह यूरोपीय लोगों का निवा स्थान था किंतु अब जूट एवं कागज के चार कारखाने हो जाने के कारण यह व्यावसायिक स्थान हो गया है। (अजितनारायण मेहरोत्रा)