टिटिकाका झील पूर्वी दक्षिण अमरीका में ऐंडीज पर्वत के पठार पर १२,६४४ फुट ऊँचाई पर स्थित विश्व में सर्वाधिक नौत्तलन योग्यता का जलाशय है। यह झील लगभग ९५ मील लंबी और ३५ मील चौड़ी है तथा दक्षिण अमरीका में सबसे बड़ी है। पश्चिम में आपाकावाला और पूर्व में वाटा (Huata) तथा अचाकाची प्रायद्वीपों से यह दो खंडों में बटी हुई है। एक जलसंधि दोनों भागों को जोड़ती है। उत्तरी झील का पानी गहरा और मीठा है तथा दक्षिणी झील का खारा और उथला।