टॉसिग, फ्रैंक विलियम (Taussig, Frank William) (१८५९-१९४०) एक अमेरिकन अर्थशात्री, जो हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र का प्राध्यापक था। प्रथम विश्वयुद्ध के समय वह अमेरिकन शुल्क आयोग (टेरिफ कमीशन) का अध्यक्ष बना और सन् १९१९ के संधिसंमेलन में आथिक एवं व्यापारिक प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित हुआ। उसने कई ग्रंथ लिखे, जिनमें से कुछ ये हैं - 'प्रिंसिपल्स ऑव एकानामिक्स', 'वेजेज ऐंड कैपिटल', सम फेज़ेज़्ा ऑव दि टैरिफ क्वेश्चन, इत्यादि।