जोशीपुर स्थिति : २१o ५८' ३०'' उoo तथा ८६o ४' १७'' पूo देoयह उड़ीसा राज्यांतर्गत मयूरभंज जिले के पंचपीर उपमंडल में स्थित प्रमुख नगर है। यह कलकत्ता से बंबई जानेवाले मार्ग पर कलकत्ता से १५२ मील की दूरी पर दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित है। यहाँ विद्यालय, औषधालय तथा थाना हैं। इस नगर के समीपवर्ती क्षेत्रों में चीनी मिट्टी प्रचुर मात्रा में पाई जाती है। इसी मिट्टी की प्राप्ति एवं खनन उद्योग के कारण यह नगर विख्यात है। [ राजेंद्रप्रसाद सिंह सिंo]