जोडीया स्थिति : २२o ४०' उoo तथा ७०o २६' पूo देoयह गुजरात राज्य के जामनगर जिले की हलार तहसील का नगर तथा बंदरगाह है जो नवानगर से २४ मील उत्तर-पूर्व, तथा राजकोट से ४६ मील उत्तर-पश्चिम कच्छ की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित है। पहले यह मछुओं का गाँव था। बंदरगाह बाजार से डेढ़ मील की दूरी पर है, जहाँ ज़कात कार्यालय (Custom house) तथा कपास और ऊन दबाने की मशीनें हैं। नगर चारों तरफ प्राचीर से घिरा हुआ है। यहाँ एक किला है जिसमें राजप्रसाद है। यहाँ कुछ मंदिर भी हैं। औषधालय, विद्यालय आदि संस्थाएँ भी हैं। यहाँ कुछ मंदिर भी है। औषधालय, विद्यालय आदि संस्थाएँ भी हैं। [हरिहर सिंह]