जैक्सन ऐंड्रू जन्म वाक्सहा (उत्तरी और दक्षिणी कैरोलिना की सीमा के निकट), १५ मार्च, १७६७, मृत्यु नैशविल (टेनेसी के निकट), ८ जून, १९४५। अमरीका के सातवें राष्ट्रपति। सैलिसबरी में अध्ययन कर १७८७ में वकील बने। १७९६ में टेनेसी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश थे। १८१३ में अंगरेजी सेना पर आक्रमण के उद्देश्य से वे अपनी सेना सहित न्यूआर्लियंस की ओर बढ़े। १८२३ से १८२५ तक सेनेट के सदस्य रहे और १८२९ से १८३७ तक राष्ट्रपति रहे। उन्हें जन-साधारण में विश्वास, राजनीतिक समानता में विश्वास, समान आर्थिक अवसर देने में विश्वास तथा एकाधिकार, विशेषाधिकारों और पूँजीवादी वित्त की जटिलताओं के प्रति घृणा थी। बैकों के वे प्रबल शत्रु थे और साधारणवर्ग के प्रतिनिधि थे। [चंद्रभूषण त्रिपाठी]