जूडिया इर्रानियों, यूनानियों तथा रोमनों के शासनकाल में फिलस्तीन के दक्षिणी भाग का नाम। निष्कासन के बाद यहूदियों ने इसे अपना आवास बना लिया था। कभी कभी संपूर्ण पश्चिमी फिलस्तीन के लिये भी भ्रम से इस शब्द का प्रयोग किया जाता है। इसका कारण यह हो सकता है कि जूडिया की निश्चित सीमा का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं मिलता। आर्केलस के पदच्युत किए जाने पर सीरिया (शाम) में इसका विलय हो गया।