जिझौतिया कान्यकुब्ज ब्राह्मण जाति की एक उपशाखा। कुछ इस 'यजुर्होता' शब्द का बिगड़ा हुआ रूप बताते हैं। परंतु दूसरों के अनुसार वर्तमान बुंदेलखंड का नाम पहले जिझौती था और यह उपजाति वहीं वास करती थी, इसलिये इसका नाम जिझौतिया पड़ा। इस मत अधिक समीचीन लगता है, क्योंकि बुंदेलखंडी व्यापारी भी जिझौतिया कहे जाते हैं।