इसार्ज, त्रेबिजांद का (१३९०-१४८४) यूनानी दार्शनिक, जो अरस्तू की रचनाओं के सुविज्ञ अनुवादक तथा शिक्षक के रूप में प्रसिद्ध हुआ, और इसलिये अरस्तूवादी पोप निकोलस पंचम द्वारा निजी सचिव चुना गया। उसने अफलातून की कडी आलोचना की जिसका बेसारियान ने कड़ी प्रतिरोध किया। साथ ही उसके द्वारा किए गए अफलातून और अरस्तु की रचनाओं के अनुवाद त्रुटिपूर्ण पाए गए¾ इन सबके कारा उसकी प्रसिद्धिसमाप्तप्राय हो गई। (श्रीकृष्ण सक्सेना)