जाफर सादिक, अबू अब्दुल्ला (७००-७४२-७६५) मुहम्मद अलबाकिर के पुत्र। मदीना में उत्पन्न हुए। ये इस्माइली शियाओं के अंतिम इमाम माने जाते हैं। शिया होते हुए भी इनमें धार्मिक कट्टरता नहीं थी। वातावरण से सर्वदा अप्रभावित रहकर इन्होंने दार्शनिकों और चिंतकों के संगठन में अपना जीवन व्यतीत किया। कहा जाता है, अल मंसूर ने विष दिलाकर इनकी हत्या करवा दी।