जॉन्सटज्ञउन (Johnstown) स्थिति : ४०१९' उ.अ. तथा ७८ ५३' प.दे.। यह नगर संयुक्तराज्य अमरीका के पेंसिलवेनिया राज्य में है। यह कोनेमॉ नदी की सुरम्य घाटी में पिट्सबर्ग से ७६ मील दक्षिण-पूर्व स्टोनी क्रीक पर १,१७० फुट की ऊँचाई पर स्थित है। यहाँ से रेलमार्ग बाल्टिमोर तथा ओहायो को जाता है। समीवर्ती क्षेत्र में खनिज लोहा, विटूमनी कोयला, चूना पत्थर और प्रचुर मात्रा मे जलशक्ति उपलब्ध है जिससे नगर औद्योगिक केंद्र बन गया है। यहाँ इस्पात, रेडिएटर, खान खोदने के यंत्र, रासायनिक पदार्थ वस्त्र, स्टोव (Stove), ईटं, सीमेंट, ब्रांच, लकड़ी का सामान और साबुन बनाने के कारखाने हैं। शैक्षणिक संस्थाओं में जूनियर कालेज ऑव पिटसबर्ग विश्वविद्यालय उल्लेखनीय है। समीपस्थ गेलिट्जन स्टेट फॉरेस्ट, कानेमॉ गैप, जो लारेल पर्वत-श्रेणियों में है, स्टैक हाउस पार्क और क्युमाहोनिंग (Quemahoning) जलाशय आदि ने नगर को पर्यटनकेंद्र बना दिया है। कोनेमॉ नदी जहाँ इसके सौंदर्य की बढ़ाती है वहीं बाढ़ आने पर इसके लिये अभिशाप भी बन जाती है। नगर की जनसंख्या ५३, ९४९ (१९६०) है। (कैलाश नाथ सिंह)