जाजपुर स्थिति : २० ५१' उ.अ. तथा ८६ २०' पू.दे.। यह उड़ीसा राज्य के कटक जिले का उपमंडल तथा नगर है। यह वैतरणी नदी के दाहिने किनारे स्थित है। नगर हिंदुओं का महत्वपूर्ण तीर्थस्थान है। यहाँ का विरोदादेवी का मंदिर, भगवान् विष्णु के वाराह अवतार की मूर्ति, तथा भव्य सूर्यंस्तंभ, जो नगर से एक मील दूर स्थित है, दर्शनीय हैं। यहाँ की जनसंख्या १३,८०२ (१९६१) है। (राधिका नारायण माथुर)