जलालुद्दीन अहसन (मृत्यु १३३९) मदुरा का प्रथम सुलतान। पंजाब में उत्पन्न हुआ। मुहम्मद तुगलक ने इसे मदुरा का शासनाध्यक्ष (इंसामी के 'फुतुह अल सलाती' के अनुसार कोतवाल) नियुक्त किया। १३३५ में उसने अपने को 'जमालुद्दीन अहसन शाह' के नाम से मदुरा का स्वतंत्र शासक घोषित किया, और अपना सिकका भी चलाया। तुगलक ने उसके विद्रोह के दमन के प्रयत्न किए, किंतु सेना में व्यापक रूप से हैजा फैल जाने के कारण असफल रहा। १३३९ में इसी के एक अधिकारी ने इसकी हत्या कर दी और सलाउद्दीन उदबजी शाह के नाम से शासक बन बैठा।