छेंदीपदा स्थिति : २१° ५¢ उ.अ. तथा ८४° ५०¢ पू.दे.। यह उड़ीसा राज्य के ढेंकानल जिले के अनुगुल उपमंडल के प्रशासनिक केंद्र से लगभग ३२किमी. उत्तर-पश्चिमोत्तर, समुद्रतल से १५२ मीटर की ऊँचाई पर कुंमिरा नदी के बाएँ तट पर स्थित है और पक्की सड़क द्वारा अनुगुल से मिला हुआ है।
(आनंद सिंह जौहरी)