चैमोनी (Chamonix) स्थिति : ४५° ४५¢ उ. अ. तथा ६° ५१¢ पू. दे.। यह ग्राम फ्रंास के हाट सेवोए जिले में ३,३७० फुट मांट ब्लाक चोटी के उत्तर-पूर्व में; स्थित है। चैमोनी फ्रांस का सर्वोत्तम शैलावास है। चैमोनी की घाटी ३,३०० फुट ऊँची है और इसके सिंचित हरे भरे चरागाह, दक्षिण-पूर्वी पहाड़, जो चीड़ और लार्च के घने वनों से काले हैं, हिमानी नदियाँ तथा अनेक झरने बड़े रमणीक तथा चित्ताकर्षक हैं। यहाँ पर पर्यटकों के लिए अनेक सुंदर होटल और नाच गान घर हैं। इनके अतिरिक्त एक स्टेडियम, एक हिम-क्रीड़ा-स्थल तथा अन्य सब आराम हैं जो किसी अच्छे गर्मियों और सर्दियां के पर्यटककेंद्र में होने चाहिए। पास में ही १५,७४२ फुट ऊँची मांट ब्लैंक चोटी है जो यूरोप में आल्प्स पर्वत की सर्वोच्च चोटी है। लगभग छ:ह हिमनदियाँ ऊँचे पहाड़ों से चैमोनी की यू (U) आकार की घाटी में उतरती हैं। (शांतिलाल कायस्थ)