चैनपुर स्थिति : २५° १०¢ उ. अ. तथा ८३° ३०¢ पू. दे.। यह बिहार राज्य के शाहाबाद जिले के अंतर्गत भभुआ उपमंडल से सात मील की दूरी पर स्थित है। यहाँ पर बख़्तियार खाँ का मकबरा है जो शेरशाह का निकट संबंधी था। यहाँ प्राचीन किला है जिसके चारों ओर खाई और पत्थर की दीवारें है। किले के अंदर एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है जिसमें हरसू ब्रह्म शिला की पूजा होती है। (शिवनदंन सहाय)