चेस्टर, एलन आर्थर (१८३०- १८८६) संयुक्त राज्य अमरीका के २१वें राष्ट्रपति। जन्म ५ अक्टूबर, १८३० को फेयरफील्ड (वर्मांट) में हुआ। यूनियन कालेज से शिक्षा प्राप्त कर इन्होंने १८५३ में न्यूयार्क में वकालत प्रारंभ की। यह दास प्रथा के घोर विरोधी थे१ गृहयुद्ध के समय सैनिक सेवा में भी रहे। १८८० में यह उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए और गारफील्ड क मृत्यु के पश्चात् १९ सितंबर, १८८१ से १८८५ तक राष्ट्रपति रहे। इन्होंने अमरीका के जहाजी बेड़े का पुनर्गठन किया। (चंद्रभूषण त्रिपाठी)