चुंकिगं (Chungking) स्थिति। २९° ३५¢ उ.अ. तथा १०६° ३७¢ पू.दे.। यह पश्चिमी चीन के सच्वान (Szechwan) बेसिन का महत्वपूर्ण ओर घना आबाद बंदरगाह एवं वाणिज्यकेंद्र है। यह जिआलिंग (Kialing) तथा यांग्सीकिआंग (Yantze Kiong) नदियों के संगम पर चट्टानी प्रायद्वीप पर स्थित है। चुंकिंग, सच्वान का प्राकृतिक प्रवेशद्वार है जिसके द्वारा सच्वान शेष चीन और सागर से संचारसंबंध बनाता है। युद्ध के समय, सन् १९३७ में चुंकिंग चीन की राजधानी थी। इसकी जनसंख्या १०,००,००० (१९४२) थी। (अजित नारायण महरोत्रा)