चीन कुलीज़ मिर्जा कुलीज़ मोहम्मद खाँ का पुत्र। यह स्वतंत्र विचारक, साहसी और प्रशासन में चतुर था। जौनपुर और बनारस में फौज़दार नियुक्त रहा। कुलीज मोहम्मद खाँ की मृत्यु पर इसका छोटा भाई मिर्जा लाहौरी, अकबर के राज्य में विद्रोह और उपद्रव करने लगा। जौनपुर के आसपास भी इसने लूटमार आरंभ कर दी। इसका परिणाम मिर्जा चीन कुलीज़ खाँ का विनाश हुआ।