चिलियाँवाला स्थिति : ३२° ३९¢ उ.अ. तथा ७३° ३७¢ पू.दे.। उत्तर-पश्चिम रेलवे की सिंद सागर शाखा पर स्थित है। यह पश्चिमी पंजाब (पाकिस्तान) के गुजरात जिले की झलिया तहसील का एक गाँव है। सिक्खों के सेनापति शेरसिंह तथा अंग्रेजों के जेनरल लार्ड गॉफ (Gough) के युद्ध (१८४९ ई.) के बाद यहाँ एक इमारत बनाई गई जिसे 'कतलघर' कहते हैं। यही युद्धस्थल भी था। (सैय्यद मुजफ्फर अली)