चिरकुंडा स्थिति : २३° ४०¢ उ.अ. तथा ८६° ४५¢ पू.अ.। यह बिहार राज्य के धनवाद जिले के अंतर्गत है और पूर्वी रेलवे का स्टेशन है। यहाँ पर कोयले की खानें हैं जो आजकल नेशनल कोल डेवलपमेंट कारपोरेशन (N.C.D.C.) द्वारा संचालित होती हैं। यह प्रसिद्ध व्यावसायिक केंद्र है। यहाँ उच्च विद्यालय, अस्पताल और थाना है। यहाँ की जनसंख्या ८,६७० (१९६१) है। (शिवनदंन सहाय)