चिपेवा प्रपात स्थित : ४४° ५५¢ उ.अ. तथा ९१° २२¢ प.दे.। यह संयुक्त राजय अमरीका के उत्तर-पश्चिमी विसकांसिन राज्य में चिपेवा नदी पर विसोटा झील के किनारे स्थित नगर है। इसकी जनसंख्या ११,०७२ (१९५०) है। यह दूध तथा दूध से बननेवाली वस्तुओं और कृषि का मुख्य केंद्र है। यहाँ पर जलविद्युच्छक्ति केंद्र है जिसके द्वारा पश्चिमी विसकांसिन को विद्युत् पह ुँचाई जाती है। यहाँ पर जूते तथा लकड़ी की वस्तुएँ तैयार की जाती हैं और मांस आदि को डिब्बों में बंद करके बाहर भेजा जाता है। (निर्मला कौशिक )