चित्तरंजन स्थिति : २३° ५०¢ उ. अ. तथा ८६° ५५¢ पू. दे.। पश्चिम बंगाल राज्य के अंतर्गत बर्दवान जिले का प्रसिद्ध रेलवे स्टेशन है संप्रति यह बहुत उन्नति पर है, विशेषत: जब से यहाँ रेलवे का बड़ा कारखाना खोला गया है। अब यहां पर इंजन भी बनाए जाने लगे हैं। यहाँ उच्च विद्यालय, अस्पताल तथा अतिथिशाला इत्यादि भी हैं। इसकी जनंसख्या २८,९५७ (१९६१) है। (शिवनदंन सहाय)