चिक्कमगलूर (Chikmagalur) स्थिति: १३° १८¢ उ. आ. तथा ७५° ५१¢ पू. दे.। मैसूर राज्य में चिक्कमगलूर जिले का एक तालुक है जिसमें चिक्कमगलूर मुख्य नगर है। यहाँ की जनसंख्या ३०,२५३ (१९६१) यहाँ उपजाऊ काली मिट्टी पाई जाती है। यहाँ गेहूँ, चना तथा ईख की खेती होती है। यहाँ अस्वास्थ्यप्रद तेज पूर्वी हवाओं से बचने के लिये नगर के चारों और पेड़ लगाए गए हैं। इसके बाजार की लंबाई दो मील है। (निर्मला कौशिक )