चिक्कबल्लापुर (Chikballapur) यह मैसूर राज्य के कोलार जिले में है। इसका क्षेत्रुल २५० वर्ग मील है। यह कोलार से ३६ मल दूर पुराने बँगलोर-बेलोरो-सड़क पर बसा हुआ है। लंदन मिशन की एक मुख्य शाखा यहाँ पर है।
यहाँ प्राचीन काल से लोहे की वस्तुएँ बनाई जाती है। रेशम उद्योग भी यहाँ है। यहाँ की जनसंख्या २३,०२५ (१९६१ है)। (निर्मला कौशिक )