चिंतामणि मैसूर प्रदेश में कोलार नगर से २७ मील उत्तर-उत्तरपश्चिम में बसा हुआ है। यह मुख्य व्यापारिक नगर है। यहाँ के रहने वालों में साहूकारों की अधिकता है। अन्य व्यापारों के अतिरिक्त यहाँ सोने, चाँदी तथा बहुमूल्य रत्नों का व्यापार होता है। यहाँ पर सुगंधित इत्र और रेशमी वस्त्र तैयार किए जाते हैं। इसकी जनसंख्या १९,६४४ (१९६१) है। (पुप्पा कपूर)