चायकोवस्की, निकोलाइ वासिलयेविच (१८५०-१९२६) रूस के एक क्रांतिकारी नागरिक; के बाद में ये प्रतिक्रियावादी के रूप में बदल गए। सन् १८६९ में क्रांतिकारी विद्यार्थी चक्र में शामिल हुए। यह संगठन 'चायकफवादी' के नाम से ख्यात था। १८७४ में अमरीका में प्रवासी के रूप में रहे। सन् १८७९ मे यूरोप लौट आए तथा लंदन में निवास करने लगे। सन् १९०० के आरंभ में छोटे पूँजीपतियों द्वारा निर्मित दल 'एसेर' (समाजवादी क्रांतिकारी दल) में सम्मिलित हुए। सन् १९०५ में रूस लौट आए। सन् १९०५-७ की रूसी क्रांति के पश्चात् 'एसेर' दल से संबंधविच्छेद कर लिया। सन् १९१७ की अक्टूबर समाजवादी क्रांति के पश्चात् सोवियत सरकार के विरुद्ध सक्रिय आंदोलन करने लगे। अगस्त, १९१८ में 'अर्रवानगेल्स्क' नामक नगर में 'उत्तरी भूभाग की सरकार' के रूप में एक प्रतिक्रांति सरकार की स्थापना कर उन्होंने अपने को उसका 'प्रधान' घोषित कर दिया। सन् १९१९ में देशनिकाला हो जाने पर पेरिस में प्रवासी होकर रहने लगे। (लियो स्तेफान ाौम्यान)