चातक पिक (Cuculidae) कुल का प्रसिद्ध पक्षी है, जो अपनी चोटी के कारण इस कुल के अन्य सब पक्षियों से अलग रहता है। इस कुल के पक्षी संसार के प्राय: सभी गरम देशों में पाए जाते हैं। इन पक्षियों की पहली और चौथी उँगलियाँ पीछे की ओर मुड़ी रहती हैं।
चातक (Crested Hawk Cuckoo) लगभग १५ इंच लंबा काले रंग का पक्षी है, जिसका निचला भाग श्वेत रहता है। इसके स्वाति नक्षत्र में बरसनेवाला ही जल पीने की कथा केवल साहित्य की मान्यता है, वास्तविकता इसमें कुल भी नहीं है।
चित्र. चातक (Pied Crested Cuckoo)
(प्राकृतिक माप का चतुर्थांश)
अपने कुल के कोयल (Indian Koel), पपीहा (Hawk Cuckoo) कुक्कू (Cuckoo), काफल पाक्को (Indian Cuckoo), फूपू (European Cuckoo) आदि पक्षियों की तरह इसकी मादा भी दूसरी चिड़ियों के घोसलों में अपना एक एक अंडा रख आती है। उससे जो बच्चा निकलता है वह और सब बच्चों को घोसले के बाहर फेंककर अकेले ही सबका भोजन खा खाकर बढ़ता है।
इसका मुख्य भोजन कीड़े मकोड़े और इल्लियाँ (caterpillars) हैं। (सुरेश सिंह कुंअर)