चरिया बरियारपुर स्थित : २२° २०¢ उ.अ. तथा ८५° ३०¢ पू.दे.। यह चाईबासा से ६० मील दक्षिण-पूर्व में है। यहाँ इंडियन आयरन ऐंड स्टील कंपनी का एक विशाल कारखाना है जिसने ६.४१ वर्ग मील जमीन खनिज पदार्थ निकालने के लिये और पर्याप्त स्थान कारखाने में कार्य करनेवालों के निवासस्थान बनाने के लिये सरकार से किराए पर ले रखा है। यहाँ से ३५,००० टन कच्चा लोहपाषाण प्रति मास निर्यात होता है और खान में प्राय: ५,००० मजदूर काम करते हैं।

(शिव मंगल सिंह)