चनास्मा स्थिति : २३° ४२¢ उ.अ. तथा ७२° १०¢ पू.दे.। गुजरात प्रांत के महेसाणा जिले के बढावली तालुक का प्रधान कार्यालय है। जनसंख्या १२, १०६ (१९६१) है। यहाँ एक बहुत बड़ा जैन मंदिर है जिसकी लागत लगभग सात लाख रुपए है। मंदिर ध्रांगध्रा पत्थर मंदिर है। मंदिर में अच्छी कारीगरी है। इसका फर्श संगमरमर का बना है। (सैय्यद मुजफ्फर अली)