ग्रोजनी (नगर) स्थिति : ४३° २०¢ उ. अ. तथा ४५° ४२¢ पू. दे.; जनसंख्या २,४०,००० (१९५९)। रूस के ग्रोजनी प्रांत की राजधानी सुंझा नदी के किनारे बाकू से ३०० मल उत्तर-पश्चिम पेट्रोवस्क से ब्लाडीकावकांज रेलमार्ग पर स्थित नगर है। यह नगर भूतपूर्व चेचेनइंगुश रिपब्लिक की राजधानी रहा है। मूल रूप में इसकी स्थापना १८१८ ई. में एक किले के रूप में हुई और बाद में १८६९ ई. में तेल की प्राप्ति से इसकी महत्ता और बढ़ गई तथा अब यह बाकू के बाद दूसरा तेल उत्पादक केंद्र है। तेल क्षेत्र ककेशस पर्वत की उत्तरी ढाल पर है जो डोमेट्ज बेसिन के गौरागोरस्की ट्रडोवाया नगरों, मखाचकला (कै स्पियन सागर) और टुआप्से (कालासागर) के बंदरगाहों तथा तेल के उत्पादक एवं वितरक अन्य केंद्रों से नलतंत्र (Pipe lines) द्वारा मिले हुए हैं।
यहाँ तेल शोधक एवं लोहा गलाने के कारखाने तथा तेल निकलने के यंत्र बनाने के कारखाने हैं। इस नगर में तेलशोधक अनुंसंधान संस्थान, प्रशिक्षण महाविद्यालय तथा तेलसंचालित शक्तिगृह हैं। (राजेंद्र प्रसाद सिंह)