ग्रैनाडा (नगर) स्थिति : ३७° ११¢ उ. अ. तथा ३° ३५¢ प. दे.; जनसंख्या १,६३,३९३ (१९५५)। स्पेन के ग्रैनाडा राज्य की राजधानी, सियरा नेवादा (Sierra Nevada) पर्वत के पादक्षेत्र में गेनिल नदी के किनारे समुद्रतल से २, १९५ फुट की ऊँचाई पर मैड्रिड-ग्रैनाडा अलजीसीराज रेलमार्ग पर मैड्रिड से २२५ मील दक्षिण में स्थित है। यह नगर उपजाऊ कृषिक्षेत्र में पड़ता है तथा उद्योग और व्यापार का केंद्र है जहाँ चीनी चुकंदर, वस्त्र, शराब, रसायनक, साबुन, कागज, पटसन, जैतून का तेल, ट्रक, कंबल, हैट, जूता, वाष्पशील तेल, ताँबा, लोहा, कसीदाकारी की वस्तुओं आदि का उत्पादन होता है। यहाँ रेशम के कीड़े भी पाले जाते हैं।
यहाँ युद्धसामग्री की सरकारी उद्योगशाला, सैनिक हवाई अड्डा, विश्वविद्यालय, ज्योतिष अनुसंधानालय, कई इतिहासप्रसिद्ध महल, मकबरे, गढ़, तथा गिरजाघर हैं। इनके अतिरिक्त यहाँ आर्काइव्स अॅाव दि रायल चांसरी तथा बड़े पादरी का सिंहासन है। इतिहासप्रसिद्ध स्मारकच्ह्रोिं के कारण यह नगर पर्यटकों के लिये आकर्षक है। (राजेंद्र प्रसाद सिंह)