ग्रानसासो डिटाल्या (Gransasso d'Italia) इटली का एक पर्वत, जिसकी ऊँचाई, ९,५६० फुट है। यह ''इटली की बृहत् चट्टान'' के नाम से विख्यात है। यहाँ पर अनेक निगिरछिद्र या कुंड (डोलाइन) मिलते हैं। इस पर्वत का शिखर वर्ष के अधिकतर भाग में हिमाच्छादित रहता है। पिजो डि इंटरमिसोल (८,६८० फुट), कार्नो पिकोलो (८,६५० फुट), पिजो सिफालोन (८,३०७ फुट), तथा मांट डिला पोटेंला (७,८३५ फुट) इसकी मुख्य चोटियाँ हैं। इसके शिखर के निचले भागों में जंगली सुअर अब भी बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। कुछ स्थानों में देवदार एवं बीच (Beech) के वन भी उपलब्ध हैं। इसके शिखर पर से पश्चिम की ओर टिरैनियन सागर तथा पूर्व की ओर डालमेशियन पर्वतों का खुले मौसमों में आसानी से अवलोकन किया जा सकता है। (नन्हे लाल)