गोसाईथांन स्थिति : २८° २१¢ उ. अ. तथा ८५° ४७¢ पू.दे.। तिब्बत की सीमा के निकट नेपाल में बाह्य हिमालय की २६, ३०५ फुट ऊँची हिमाच्छादित चोटी है जो काठमांडू से लगभग ५५ मील उत्तर-पूर्व में स्थित है। इसे तिब्बती में 'शीशा पांगमा' कहते हैं। एवरेस्ट पर्वत शृंग से ७५ मील पश्चिम स्थित यह चोटी सन् १९५० तक पर्वतारोहियों द्वारा अविजित रही है। समीपवर्त्ती क्षेत्र सप्तगंडकी नदी द्वारा आर्द्र रहता है। (राजेंद्र प्रसाद सिंह)