गेल्ज़ेन किरखेन जर्मनी के उत्तरी राइन वेस्टफेलिया प्रदेश का एक नगर जो डूज़बर्ग (Duisberg) से हाम (Hamm) जानेवाली रेलवे लाइन पर डार्टमुंड (Dortmund) से २७ मील पश्चिम स्थित है। इस नगर में लोहे की भट्ठियाँ, कोयले की खानें, टिन इस्पात तथा पानी की भाप के लिए बायलर (boilers), साबुन और रसायनकों के निर्माण तथा तेलशोधन के कारखानें और टंकियाँ है। द्वितीय विश्वयुद्ध में भयानक बमवर्षा के कारण इस नगर की बड़ी क्षति हुई और युद्धपश्चात् जनसंख्या कम हो गई, पर धीरे धीरे इसने अपनी पूर्वस्थिति पुन: प्राप्त कर ली। यहाँ जर्मनी का बृहत्तम कृत्रिम जलाशय है जिसे रूर नदी से जल उपलब्ध होता है। (भगवानदास वर्मा)