गूडलूर तमिलनाडू के मुदरे जिले के इसी नाम के तालुक का केंद्र (स्थिति: ११० ३०’ उ. अ. तथा ७६० ३०’ पू. दे.)। यह ऊटी से कालीकट तथा मैसूर से मद्रास जानेवाली सड़कों की चौमुहानी पर गूडलूर धार के नीचे स्थित है। यहाँ सप्ताह में एक दिन बाजार लगता है जिसमें मैसूर तथा ऊ टी के बीच वस्तुओं का आदान प्रदान होता है। आलू, सब्जियाँ तथा यूक्लिप्टस का तेल मुख्य व्यापारिक पदार्थ हैं। यह नगर कॉफी उत्पादन तथा सोना खोदने के व्यवसायों के उत्कर्ष के समय काफी प्रसिद्ध था पर इन धंधों के ्ह्रास के साथ ही इसकी भी अवनति हो गई। (जगदींश सिंह)