गुलिस्ताँ १. पश्चिमी पाकिस्तान स्थित उत्तरी बिलोचिस्तान का एक गाँव है जो क्वेटा नगर से ४० मील उत्तर-पश्चिम स्थित है। १२ अक्टूबर, १८९३ को यहाँ ईरान और रूस के बीच एक संधिपत्र पर हस्ताक्षर हुए थे जिसके द्वारा रूस को ईरान से जार्जिया तथा समीपवर्ती जिले मिल गए थे। (राधिकानारायण माथुर)
२. शेखसादी कृत फारसी का विख्यात काव्य। (परमेवरीलाल गुप्त.)