गुदूफर, गुदुव्हर ईसा की प्रथम शती ई. के आरंभिक काल का प्रख्यात भारतीय शक-पल्लव नरेश। इनके संबंध की जानकारी विशेष रूप से इसके सिक्कों से हाती हैं। किंतु किसी प्रकार का विस्तृत वृत्त उपलब्ध नहीं। ईसाइयों के बीच प्रचलित अनुश्रुति यह है कि इसके शासनकाल में ईसामसीह के एक प्रमुख शिष्य संत थामस भारतवर्ष आए थे जिनकी समाधि दक्षिण भारत में बताई जाती है। (परमेश्वरीलाल गुप्त)